Top Frequently Asked Questions Related To Guitar (Hindi)
तो गाइस आज का आर्टिकल हमारे सभी गिटार सीखने वाले स्टूडेंट्स के लिए। दोस्तों आज हम कई सारे गिटार के ऊपर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देंगे, तो दोस्तों बने रहिये इस आर्टिकल में। और हाँ दोस्तों अगर आपको भी कुछ गिटार से रिलेटेड सवाल पूछना है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सख्ते है, हम जरूर उस सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे। तो दोस्तों बिना कोई और समय बर्बाद किये चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते है।
How To Start Our Guitar Career
तो दोस्तों आज का पहला सवाल काफी ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है तो वह यह है की, हम अपना गिटार करियर कैसे शुरू करें। दोस्तों सबसे पहले आपको एक गिटार खरीदना है भलेई आप गिटार ऑनलाइन खरीदो या ऑफलाइन, भलेई गिटार आप 2 हज़ार का खरीदो या 10 हज़ार का आपको जल्द से जल्द गिटार खरीदना है। दोस्तों इसके बाद आपको कुछ थेओरिटिकल चीज़े सीखना है, जैसे की स्केल क्या होता है, गाने की key कैसे ढूँढ़ते है, chords क्या होती है आदि। दोस्तों यह सब सीखने के बाद आपको सभी strings के नाम याद करना है और फिर आपको सभी chords को याद करना है और बजाने की कोशिश करना है। फिर आप कुछ बेसिक strummings सीखके अपने गिटार करियर को शुरू कर सख्ते हो।
What Are The Names Of All The Strings Of Guitar Strings
दोस्तों अगला सवाल काफी ज्यादा बेसिक सा सवाल हे लेकिन काफी ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है, की गिटार की सभी strings का क्या नाम है। दोस्तों गिटार की पहली स्ट्रिंग यानेकी सबसे मोटी वाली स्ट्रिंग का नाम E है, दूसरी स्ट्रिंग का नाम A है, तीसरी स्ट्रिंग का नाम D है, चौथी स्ट्रिंग का नाम G है, पांचवी स्ट्रिंग का नाम B है और गिटार सबसे पतली स्ट्रिंग, छटवी स्ट्रिंग का नाम e है। तो दोस्तों यह थी गिटार की सभी स्ट्रिंग्स के नाम।
How To Play Barre Chords On Guitar
गाइस बिगिनर्स को barre chords बजाने में सबसे ज्यादा दिक्कत जाती है, तो दोस्तों अब में आपकी यह दिक्कत हमेशा – हमेशा के लिए ख़त्म करने वाला हूँ क्योकि आज में आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाला हूँ जिससे आपकी barre chord न बजने की दिक्कत हमेशा – हमेशा के लिए ख़त्म हो जायेगी। तो गाइस barre chord बजाने का सबसे आसान तरीका यह है, की आप सभी स्ट्रिंग्स को दवाने की कोशिश न करें, और आप ऊपर की पहली और नीचे की आखरी स्ट्रिंग को दवाने की कोशिश अच्छे से करें क्योकि बीच बारी ज्यादातर स्ट्रिंग को हम बाकी उंगलियों से chord बजाते समय वैसे ही कवर कर देते है। तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह ट्रिक पसंद आयी होगी और आप barre chord बजाने में कामयाब हो गये होंगे।
What Are The Different Types Of Guitar ?
तो दोस्तों गिटार basically 4 टाइप्स के होते है। पहला है एकॉस्टिक गिटार, दूसरा है सेमि एकॉस्टिक गिटार, तीसरा है इलेक्ट्रिक गिटार और आखरी पांचवा है क्लासिकल गिटार। दोस्तों चारो गिटारो का अपना एक अलग फ्लेवर है। अगर आप इमोशनल या रोमांटिक सा गाना प्ले कर रहे हो तो वहा पर एकॉस्टिक और सेमि एकॉस्टिक गिटार यूज़ होते है। अगर आप कोई रोक्किंगसा गाना गाना प्ले कर रहे हो तो वहा पर इलेक्ट्रिक गिटार यूज़ होगा और अगर आप कोई क्लासिकल गाना प्ले कर रहे हो तो वहा पर क्लासिकल गिटार प्ले होगा। तो दोस्तों यह थे चारो गिटार के टाइप्स, और हाँ दोस्तों आप अपने गाने के फ्लेवर के हिसाब से आप इन गिटार को चूसे कर सख्ते हो।
What Is The Use Of Capo In Guitar
गाइस कई लोगो ने मेरे से सवाल पूछा है की यह capo का क्या यूज़ है गिटार बजाने में। तो दोस्तों में आपको इसका यूज़ एक example देके समझाता हूँ, दोस्तों मान लीजिये आप कोई गाना बजा रहे हो C मेजर स्केल में, जिसमे आपने एकदम बेसिक chords का यूज़ किया है जैसे की C Major, F Major और G Major। तो दोस्तों अगर आपको यही गाना C# मेजर स्केल पे बजाना हो तो आप क्या करेंगे, तो इसका सबसे अच्छा solution है की आप गिटार के पहले फ्रेट पर capo लगाए और उन्ही बेसिक chords का यूज़ करें। तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको capo का यूज़ समझ में आ गया होगा इस example के जरिये।
Full Information In Short
तो गाइस अब में आपको इस आर्टिकल की पूरी जानकारी शार्ट में समझाने की कोशिश करता हूँ। तो सबसे पहला हमारा सवाल यह था की हम अपना गिटार करियर कैसे शुरू करें। जिसमे हमे बताया गया की हमें सबसे पहले कोई भी गिटार खरीदना होगा, फिर हमें कुछ गिटार की थेओरिटिकल चीज़े सीखना होगा जैसी की chords क्या होती है, key क्या होती है, स्केल क्या होता है आदि। तो यह सब सीखके हम अपने गिटार करियर को शुरू कर सख्ते है।
फिर हमारा अगला सवाल था की गिटार की strings के क्या – क्या नाम है, जिसमे हमे बताया गया की 1st स्ट्रिंग का नाम E है, 2nd स्ट्रिंग का नाम A है, 3rd स्ट्रिंग का नाम D है, 4th स्ट्रिंग का नाम G है, 5th स्ट्रिंग का नाम B है और 6th स्ट्रिंग का नाम E है। इसके बाद हमारा अगला सवाल था की हम barre chords को आसानी से कैसे बजा सख्ते है, जिसमे हमे बताया गया की हमे barre chords आसानी से बजाने के लिए पहली और आखरी स्ट्रिंग को अच्छे से बजाने की कोशिश कोशिश करना चाहिए।
और इसके बाद हमारा सवाल था की गिटार कितने प्रकार के होते है, जिसमे हमे बताया गया की गिटार 4 प्रकार के होते है एकॉस्टिक, सेमि एकॉस्टिक, इलेक्ट्रिक और क्लासिकल। और हमारा आखरी सवाल था की capo का क्या यूज़ है गिटार में, जिसमे हमे बताया गया की अगर हमें स्केल चेंज करना है chords के पैटर्न को बिना चेंज किये तो उसके लिए हम capo का यूज़ करते है।
Conclusion
तो गाइस यह थे गिटार के ऊपर कुछ ज्यादातर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब, उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा ज्ञानवर्धक रहा होगा। अगर आप हमसे कुछ और गिटार से रिलेटेड पूछा चाहते हो तो आप हमें मेल या कमेंट करके पूछ सख्ते हो। तो गाइस आजके लिए बस इतना ही। Thankyou