तो हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब, मुझे पता है आप सभी बढ़िया ही हो। तो दोस्तों आज हम सभी जानेंगे की आप कैसे किसी भी गाने के नोट्स और लीडस् निकाल सख्ते है अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में। दोस्तों काफी लोग इस बारे में सोचते ही नहीं है की हम कैसे खुद किसी भी गाने के नोट्स निकाल सख्ते हैं, ज्यादातर लोग बस नोट्स को रट लेते है और खुद को संगीतकार कह देते है, लेकिन ऐसे लोगो को कभी भी संगीतकार नहीं कह सख्ते जो सिर्फ नोट्स रट के गाने बजाते है। तो दोस्तों चलिए इस जरूरी टॉपिक को बिना कोई देरी किये शुरू करते है।
तो दोस्तों गाने की लीडस् या नोट्स निकालने के लिए आपको निचे दी गए टिप्स को रेगुलर करना है
गाने को ध्यान से सुने
दोस्तों गाने के नोट्स या लीडस् निकालने के आपको सबसे पहले जो काम करना है वह यह है की आपको गाने को ध्यान से सुन्ना है। अब आप कहेंगे की गाने को ध्यान से सुनने का मतलब, दोस्तों गाने को ध्यान से सुनने के मतलब आपको समझने की कोशिश करना है को गाने की ले क्या है और गाने में कौन कौन से नोट्स लग रहे है। दोस्तों शुरू में आपको बहुत दिक्कत आएगी, आपके सोचे हुए नोट्स भी काफी बार गलत होंगे, लेकिन गाइस जैसे – जैसे आपके रियाज़ को टाइम होयेगा आपके नोट्स सही होना शुरू होजाएंगे और धीरे – धीरे करके आप लीडस् निकालने में काफी अच्छे हो जाएंगे। तो गाइस इस तरह आप गाने को ध्यान से सुनके गाने के नोट्स निकाल सख्ते है ।
गाने की हर लाइन को एक – एक करके बजाये
तो दोस्तों अगला तरीका नोट्स निकालने का यह है की आप हर एक लाइन को तब तक सुने और बजाये जब तक आपके नोट्स सही न निकले । दोस्तों यह सबसे अच्छा तरीका है नोट्स निकलने का अगर आप बिगिनर्स है तो । आप जब एक लाइन को बार – बार सुनेगे तो आपको गाने की बारीकी समझमे आने लगेगी और आपके कान काफी अच्छे से trained हो जाएंगे।
दोस्तों जब आप नोट्स निकाले तो आपको उन नोट्स को लिखते चले जाना है क्योकि जैसे – जैसे आपके कान trained होते जाएंगे, फिर आप अपने पुराने नोट्स को बजायेंगे तो फिर आपको समझ में आने लगेगा की मैंने पहले कितनी गलती करी थी, और आपको अपनी प्रोफॉर्मन्स समझ में आने लगेगा और आप अपने आपको इम्प्रूव करते जाओंगे।
आसान गाने से कठिन गाने पे जाए
दोस्तों काफी लोग एक गलती यह कर देते है की वह सीधे कठिन गानो को बजाने की कोशिश करते है, फिर जब वह बजा नहीं पाते तो उनका मनोबल गिर जाता है और जिसकी वजह से वह ये सोचने लगते है की उनसे गाना नोट्स देखके ही बजेगा। तो दोस्तों आपको ये गलती कभी नहीं करना है। आप धीरे – धीरे आसान गाने से मुश्किल गाने पे पहुंचे।
दोस्तों में आपको कुछ आसान गाने बता देता हूँ जिनको आप शुरुवात में बिना नोट्स देखे बजाने की कोशिश कर सख्ते है। तो गाइस गानो की लिस्ट नीचे दी गयी है।
Happy Birthday Song
Jingle Bells
Twinkle Twinkle Little Star
Har Ghadi (Kal Ho Naa Ho)
Ek Ladki Ko Dekha Toh
Jana Gana Mana (Indian National Anthem)
Hothon Se Chhu Lo Tum
तो दोस्तों इन गानो को आप बिना नोट्स देखे बजाने की कोशिश कर सख्ते है आपको ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी इनके नोट्स निकालने में। दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको आर्टिकल पढ़ने में मज़ा आ रहा होगा और आपको काफी महत्बपूर्ण जानकारी म्यूजिक के बारे में मिल रही होगी ।
गाने को धीमी स्पीड में करके सुने
दोस्तों अगर आपको किसी भी गाने के नोट्स को निकालने में दिक्कत आ रही हो, तो आपको उस गाने को धीमी स्पीड में करके सुन्ना चाहिए, आपको काफी सहूलियत हो जायेगी और आप गाने की गेहराई को समझ पाएंगे। दोस्तों आप गाने को धीमा करके उसी लाइन को सुने जिसमे आपको दिक्कत आ रही हो क्योकि अगर आप पूरे गाने को धीमा सुनेंगे तो आपके सर में दर्द होने लगेगा और आप परेशान होके गाने को अधूरा छोड़ देंगे। दोस्तों ये में अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के मुताबिक़ कह रहा हूँ, अगर आपको कोई दिक्कत ना आरही हो पूरे गाने को धीमी स्पीड में सुनने में तो आप सुन सख्ते है, यह आपके काफी काममे आएगा।
दोस्तों अगर आपको गाने की स्पीड को धीमा करना नहीं आता तो कोई दिक्कत नहीं है में अभी आपको बता देता हूँ। दोस्तों गाने की स्पीड को धीमा करने के लिए आपको youtube पे जाना होगा और जिस भी गाने की स्पीड को धीमा करना है उसे सर्च करना होगा और उस गाने को खोलना होगा, गाने के खुलने के बाद आपके सामने उस वीडियो के नीचे एक setting का बटन दिखेगा उसपे क्लिक करना होगा, फिर आपको playback speed नाम का एक button दिखेगा उसपे क्लिक करना होगा, फिर आप अपने हिसाब से गाने की स्पीड को काम या ज्यादा कर सख्ते है। दोस्तों इसी तरह आप गाने की स्पीड को किसी भी दूसरे platform पे भी काम या ज्यादा कर सख्ते हो। तो इस तरह आप किसी भी गाने को अच्छे से समझ के उसके नोट्स निकाल सख्ते हो।
पूरे आर्टिकल का शार्ट एक्सप्लनेशन
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना की आप किसी भी गाने के नोट्स खुद से कैसे निकाल सख्ते है। नोट्स निकालने के लिए आपको गाने को ध्यान से सुन्ना होगा, और आपको गाने की हर लाइन को एक – एक करके बजाने की कोशिश करना होगा, और अगर आप बिगिनर्स हे तो आपको मुश्किल गाने के नोट्स निकालने के बजाये आसान गाने के नोट्स निकालने की कोशिश करना होगा, और आप जैसे – जैसे मुश्किल गाने पे पहुंचे, आप गाने की स्पीड को धीमा करे और गाने की गेहराई को समझने की कोशिश करे। तो यह था इस पूरे आर्टिकल का शार्ट एक्सप्लनेशन।
निष्कर्ष
गाइस आप सभी को यह आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमेशा की तरह में आपसे आपका suggestion मांगना चाहूंगा की आप अब अगला आर्टिकल किसी टॉपिक में चाहते। और आप सभी से निवेदन करना चाहूंगा की आप कृपया इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे और हमारा सहयोग करें। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही, में आपसे मिलता हूँ अगले आर्टिकल में। धन्यवाद
Please make an article on DAW