Improve Your Rythm And Timing On Flute (Hindi)
आज का आर्टिकल हमारे सभी बांसुरी वादकों के लिए बहुत ही जरूरी है क्योकि आज हम अपनी बांसुरी को rythm या ताल में लाना सीखेंगे। दोस्तों मेरे अनुभव के अनुसार ज्यादातर बिगिनर्स को rythm में बांसुरी बजाने में ही सबसे ज्यादा दिक्कत जाती है क्योकि ज्यादातर बिगिनर्स गाना बजाना सीखना चाहते है और वह नोट्स देखके गाना बजाना सीख तो जाते है लेकिन उस गाने को rythm में नहीं बजा पाते और वह यह गलती बार – बार करते चले जाते है जिसकी वजह से वह अपने बांसुरी वादन को अच्छे से इम्प्रूव नहीं कर पाते।
तो आज में आपको rythm सही करने की कुछ टिप्स दूंगा, जिसे करके आप अपने बांसुरी वादन में rythm को अच्छा कर पाएंगे। तो चलिए बिना कोई देरी किये इस आर्टिकल को शुरू करते है।
1. Practice With Metronum
तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में कोई मेट्रोनम को इनस्टॉल कर लेना होगा। इनस्टॉल होने के बाद आपको 90BPM सेट करके मेट्रोनम को शुरू कर देना होगा। फिर आपने जो भी गाना अच्छे से सीखा है उसे मेट्रोनम की स्पीड के साथ आपको बजाने की कोशिश करना है। ध्यान रहे आपको 90BPM या उससे काम स्पीड में बजाने की कोशिश करना है तभी आपका rythm सही होगा।
दोस्तों शुरुवात में आपको काफी दिक्कत जायेगी मेट्रोनम के साथ rythm में बजाने में और आपको ज्यादा मज़ा भी नहीं आएगा बजाने में, लेकिन आपको हार नहीं मानना है और प्रैक्टिस करते चले जाना है। फिर धीरे – धीरे आप मेट्रोनम के साथ बजाने में कम्फर्टेबले हो जाओंगे।
आप जैसे ही कम गति में गाने बजाने में कम्फर्टेबले हो जाओंगे, फिर आपको अपने मेट्रोनम की स्पीड को थोड़ा बढ़ा देना है ओर फिर उस स्पीड में आपको गाना बजाने की कोशिश करना है। ऐसे ही आप रियाज़ कर करके अपने rythm को सही कर सख्ते है।
2. Try To Play Some Indian Classical Ragas With Tabla
गाइस मेट्रोनम के साथ प्रैक्टिस करने के बाद आपको कुछ indian classical ragas को बजाने की कोशिश करना है और वो भी तबले के साथ। अगर आपके साथ कोई तबला बजाने वाला नहीं है तो आप एक एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके अपना रियाज़ तबले के साथ कर सख्ते है। उस एप्लीकेशन का नाम है rythm with tabla and tanpura इसे इनस्टॉल करके आप ragas की प्रैक्टिस कर सख्ते है तबला और तानपुरा के साथ।
आपको शुरुवात में अपने तबले की गति को कम रखना है ओर उसके साथ प्रैक्टिस करने की कोशिश करना है ओर जैसे – जैसे आप उस गति में अच्छे हो जाओ, आप अपने तबले की गति को बढ़ा सख्ते है ओर उसके साथ रियाज़ कर सख्ते है। आप किसी भी राग की प्रैक्टिस करके अपने rythm को सही कर सख्ते है, चाहे वह राग भोपाली हो या राग यमन।
3. Listen Songs Carefully
अगली टिप यह है की आपको गाने ज्यादा से ज्यादा सुन्ना है ओर ध्यान से सुन्ना है। गाइस जितना ज्यादा आप गाना सुनेंगे, उतने अच्छे आप rythm में होते जाओंगे। आपने काफी लोगो को देखा भी होगा की वह पहले से ही rythm में अच्छे रहते है, वह इसलिए rythm में अच्छे रहते है क्योकि उन्होंने काफी ज्यादा गाने अपने पास्ट में सुने हुए रहते है।
गाइस आपको गाना सुनते – सुनते गाना गाने की भी कोशिश करना है, भले ही आप गाना बेसुरा गाये लेकिन आपको गाना गाने की कोशिश करना है क्योकि जब आप गाना गाओंगे तो आपको उसका rythm याद हो जाएगा ओर फिर आप बांसुरी में वह गाना बजाओंगे तो आपको rythm में बजाने में ज्यादा दिक्कत नहीं जायेगी ओर आप आसानी से rythm में गाना बजा लेंगे।
4. Know When To Take A Break And Practice
दोस्तों जब आप गाने सुनेंगे तो आपको एक बात ध्यान रखना होगा की कब गाने में ब्रेक आ रहे है, जब आप यह ध्यान रख लेंगे की गाने में कहा – कहा ब्रेक आ रहे है, तो आपको गाने को rythm में बजाने में काफी ज्यादा मदद हो जायेगी ओर आप काफी आसानी से गाने को अच्छे से बजाने लेंगेंगे।
आप गाने के breaks को लिख सख्ते है की कहा – कहा गाने में break आ रहे है ओर फिर जब आप उसे देखके गाने का रियाज़ करेंगे तो आप पाएंगे की आपके rythm की दिक्कत काफी खतम हो गयी है ओर आप आसानी से गाना अपनी बांसुरी पर बजा पा रहे है।
Full Information In Short
चलिए अब इस आर्टिकल को संक्षेप में समझ में समझते है। तो सबसे पहले हमे बताया गया की हमे अपने rythm को सही करने के लिए गाने की प्रैक्टिस मेट्रोनम पर करना चाहिए और वो भी काम स्पीड में और फिर धीरे – धीरे हमे अपने मेट्रोनम की स्पीड बढ़ाना चाहिए। फिर हमे बताया गया की हमे इंडियन क्लासिकल रागो की प्रैक्टिस तबले के साथ करना चाहिए, जिससे हमे ताल पकड़ना काफी अच्छे से आ जाता है और हम rythm में भी बांसुरी बजाने लगते है।
फिर हमे पता चला की rythm को सही करने के लिए हमे गाने ज्यादा से ज्यादा सुन्ना चाहिए और वो भी ध्यान से क्योकि ज्यादा गाने सुनने से हमे गानो के rythm की समझ होती है। और आखिर में हमे पता चला की हमे गानो के बीच में जो breaks है उसे नोट करना चाहिए और उन्हें देख – देख के बांसुरी पर गाना बजाना चाहिए, जिससे हमारे rythm की दिक्कत उस गाने में नहीं होगी और हम गाना आसानी से बजा लेंगे। तो इन सभी चीज़ो की प्रैक्टिस करके आप अपने rythm की प्रॉब्लम को सोल्वे कर सख्ते है।
Conclusion
तो इस तरह हम अपनी rythm की दिक्कत को खत्म कर सख्ते है। मुझे उम्मीद है की आपको सभी बातें अच्छे से समझ आयी होंगी और आप भी अपने rythm की दिक्कत को खत्म कर पाए होंगे। तो गाइस अगर आप हमारी कोई मदद करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अपने बांसुरी बजाने वाले दोस्तों को शेयर करके हमारी मदद कर सख्ते है।
अगर आपको किसी और टॉपिक पर आर्टिकल चाहते है तो आप कमेंट करके अपना टॉपिक बता सख्ते है, हम जरूर उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखेंगे और आपकी मदद करेंगे। तो में इस आर्टिकल को यही खत्म करता हूँ, इस आर्टिकल को अंत तक पड़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।