BlogGuitar Related Content

How To Record And Edit Guitar And Vocals Professionally (Hindi)

हेलो दोस्तों काफी दिनों बाद आज हम आप सभी के लिए एक नया आर्टिकल लाये है। यह आर्टिकल सभी गिटारिस्ट के लिए काफी जरूरी होने वाला है। तो आज हम जानेगे की हम अपनी आवाज और गिटार के साउंड को प्रोफेशनल तरीके से कैसे रिकॉर्ड कर सख्ते है।

दोस्तों काफी लोग गिटार भी अच्छा बजा लेते है और गा भी काफी अच्छे लेते है लेकिन अच्छे से रिकॉर्ड न करने की वजह से उनकी रिकॉर्डिंग अच्छी सुनाई नहीं पढ़ती और उनके कवर्स अच्छे से नहीं परफॉर्म कर पाते। तो चलिए दोस्तों आज हम जान लेते है की हम किस तरह अपने गिटार और वोकल्स को अच्छे से रिकॉर्ड कर सख्ते है।

Record Vocals And Guitar Professionally

तो दोस्तों सबसे बढ़ी गलती जो लोग करते है वह यह है की, लोग अपने गिटार और अपने वोकल्स को एक ही ट्रैक में रिकॉर्ड कर लेते है जो की काफी बढ़ी गलती है। आपको हमेशा अपने वोकल्स और अपने गिटार को एक साथ या एक ही ट्रैक में कभी रिकॉर्ड नहीं करना क्योकि जब आप अपने वोकल्स में इफेक्ट्स लगाओगे तो आपके गिटार में भी इफेक्ट्स लग जाएंगे।

अगर आप वोकल्स और गिटार को एक ही ट्रैक में रिकॉर्ड कर लेते हो तो आप अपने गिटार के साउंड को काम या ज्यादा भी नहीं कर पाओगे और इसके कारण आपके कवर्स काफी unprofessional सुनाई पढ़ेंगे।

How To Record Vocals And Guitar One By One

तो गाइस अब आप कहेंगे की हम अपने गिटार और वोकल्स को one by one कैसे रिकॉर्ड कर सख्ते है। तो दोस्तों वोकल्स और गिटार को one by one रिकॉर्ड करने के लिए आपको अपने गाने का टेम्पो पता होना चाहिए, गाने का टेम्पो पता करने के बाद आपको अपने कंप्यूटर में मेट्रोनम को चालू कर लेना है और अपने गाने के टेम्पो के हिसाब से मेट्रोनम को सेट कर लेना है। इसके बाद आपको अपने हेडफोन्स या एअरफोन्स को कंप्यूटर से कनेक्ट कर लेना है।

फिर आपको उस मेट्रोनम के टेम्पो के सुनके और उसके हिसाब से अपने वोकल्स को रिकॉर्ड कर लेना है और ध्यान रहे आपको अपने गिटार को साथ में नहीं बजाना है। अपनी वोकल्स को अच्छे से रिकॉर्ड कर लेने के बाद आपको अपने मेट्रोनम को बंद कर लेना है।

इसके बाद आपको अपने DAW सॉफ्टवेयर में एक और ट्रैक ऐड कर लेना है जिसमे आप अपने गिटार को रिकॉर्ड करोंगे। दोस्तों गिटार को रिकॉर्ड करने में आपको ज्यादा दिक्कत नहीं जायेगी क्योकि आपके पास वोकल्स पहले से ही रहेंगे, जिसे सुनके आप आसानी से अपने गिटार को प्ले करके रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Edit Vocals And Guitar Professionally

दोस्तों आपके वोकल्स और आपके गिटार का साउंड अच्छे से रिकॉर्ड हो चुका होगा ऊपर की सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद। अब बारी आती है की हम इसे अच्छे से एडिट कैसे करे।

तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने वोकल्स और गिटार के साउंड को काम ज्यादा करके देखना होगा की आपको कितना साउंड गिटार का चाहिए और कितना अपनी वोकल्स का। यह करने के बाद आप रेडी है वोकल्स और गिटार को एडिट करने के लिए।

Edit Vocals Professionally

चलिए हम जानते है की अपने वोकल्स को कैसे एडिट करे और इसके बाद हम गिटार के साउंड को एडिट करना जानेंगे। तो वोकल्स के ट्रैक में सबसे पहले आपको EQ का प्लगइन लगाके, उसकी waste लोअर और हायर फ्रीक्वेंसी को काट देना है, और ध्यान रहे आपको काफी ज्यादा लोअर और हायर फ्रीक्वेंसी को नहीं काटना है क्योकि इससे आपके वोकल्स का पूरा मज़ा ही चला जाएगा।

इसके बाद आपको अपने वोकल्स में कोई अच्छा सा auto tuner का प्लगइन लगा देना है और ध्यान रहे auto tuner का स्केल same होना चाइये आपके वोकल्स के स्केल से, वरना आपके वोकल्स काफी बेकार सुनाई देंगे। आपको यह भी ध्यान रखना है की आपकी आवाज रोबोटिक तो साउंड नहीं कर रही auto tuner लगाने के बाद, अगर कर कर रही है तो आपको auto tuner को काम कर देना है।

फिर आपको अपने वोकल्स में limiter का कोई अच्छा सा प्लगइन लगाना है, और उसके threshold को अपने वोकल्स के सबसे काम वॉल्यूम वाले पार्ट तक ले जाना है और लिमिटेड के रेश्यो को होसखे तो 2 से काम रखना है। इसके बाद आपको अपने वोकल्स में रेवेरब के अच्छे से प्लगइन को ऐड करना है और अपने गाने के होसाब से उसे एडजस्ट करना है। फिर आपको अपने वोकल्स में डिले के अच्छे से प्लगइन को ऐड करना है और रिवर्ब की तरह अपने गाने के हिसाब से उसे एडजस्ट करना है।

यह सब करने के बाद आपके वोकल्स काफी अच्छे सुनाई देने लगेंगे और आपके वोकल्स प्रफेशनली एडिट हो जाएंगे। तो गाइस चलिए अब हम अपने गिटार को professionally कैसे एडिट करे यह जानते है।

Edit Guitar Professionally

तो सबसे पहले आपको अपने गिटार के ट्रैक में EQ का प्लगइन लगा लेना है और वोकल्स की तरह उसकी लोअर और हायर फ्रीक्वेंसी को काट देना है जब तक वह अच्छा साउंड न करे। फिर आपको एक और EQ का उपयोग करके उसकी हार्श फ्रेक्वेंसी को काट देना है। इसके बाद आपको वोकल्स की तरह अपने गिटार में limiter लगा लेना है और इसके बाद आप रिवर्ब लगा सख्ते है अगर आपको गिटार में रिवर्ब चाहिए तो।

तो दोस्तों इस तरह आप अपने गिटार और वोकल्स को प्रफेशनली एडिट और रिकॉर्ड कर सख्ते हो। गाइस यह सब करने के बाद आपके पास एक काफी अच्छी ऑडियो रहेगी, फिर आपको बस उस ऑडियो के बेसिस पर अपनी वीडियो रिकॉर्ड करना है।

दोस्तों आपको वीडियो रिकॉर्ड करते समय अच्छे स्पीकर का उपयोग करना है इस बात का ध्यान रखना है, क्योकि अगर आपकी वीडियो में ऑडियो अच्छे से नहीं आएगी तो रिकार्डेड और एडिटेड ऑडियो को वीडियो से synchronize करने में दिक्कत जायेगी।

तो इस तरह आप काफी अच्छे गिटार और वोकल्स के कवर्स बना सख्ते है, उम्मीद है आप यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा, और आप भी अपने गिटार के अच्छे कवर्स बनाने में कामयाब हो गए होंगे। तो गाइस अगर आपको और भी किसी टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए तो आप हमे कमेंट करके बता सख्ते है। हम कुछ ही दिनों में उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने की कोशिश करेंगे। Thankyou

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *