How To Professionally Record And Edit Our Flute (Hindi)
तो आज हम जानेंगे की हम अपनी बांसुरी की आवाज़ को सही तरह से कैसे रिकॉर्ड कर सख्ते है , और हम अपनी बांसुरी की रिकॉर्डिंग को अच्छे से कैसे एडिट करे यह भी हम जानेंगे। दोस्तों कई सारे बांसुरी बजाने वाले काफी मेहनत करते है और अपनी बांसुरी को रिकॉर्ड करते है, लेकिन उनके सही तरीके से रिकॉर्ड न करने की वजह से उनकी बांसुरी सुनने में वो मज़ा नहीं आता जो मज़ा आना चाहिए। तो दोस्तों बांसुरी को सही तरीके से रिकॉर्ड और एडिट करना सीखना भी उतना ही जरूरी है जितना बांसुरी बजाना सीखना। तो दोस्तों बिना कोई और देरी किये चलिए शुरू करते है ।
How To Professionally Record Our Flute
दोस्तों अगर आपको अपनी बांसुरी की आवाज़ को अच्छे से रिकॉर्ड करना चाहते हो, तो आपके पास एक अच्छा सा माइक्रोफोन होना बहुत जरूरी है। दोस्तों अगर आपकी बांसुरी की आवाज़ ही ढंग से रिकॉर्ड नहीं होगी, तो आप कितना भी बांसुरी की आवाज़ को एडिट करने की कोशिश करलो आपको मज़ा नहीं आएगा।
दोस्तों अगली चीज़ जो आपको करना है वह यह है की, आपको अपने माइक्रोफोन में पॉप फ़िल्टर जरूर लगाना है क्योकि पॉप फ़िल्टर आपकी रिकॉर्डिंग में पॉप साउंड नहीं आने देगा, जिससे की आपकी रिकॉर्डिंग काफी अच्छी होगी। तो दोस्तों पॉप फ़िल्टर आपके माइक्रोफोन में लगा होना बहुत जरूरी है।
दोस्तों इसके बाद आपको अपने गाने का अच्छे से रियाज़ करना है क्योकि दोस्तों जब तक आपके गाने का रियाज़ अच्छे से नहीं होगा, तो आपके गाने के बीच में गलती करने के चान्सेस काफी ज्यादा रहेंगे। तो दोस्तों इसलिए हमें रिकॉर्डिंग करने से पहले गाने का रियाज़ अच्छे से करना है।
गाइस इसके बाद आपको अपने गाने को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से अपने माइक्रोफोन से ज़रिये रिकॉर्ड कर लेना है। आप ऑडेसिटी जैसे ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का भी यूज़ कर सख्ते हो अपनी फ्लूट की रिकॉर्डिंग के लिए, इसमें आपका यह फायदा है की आप ट्रैक के साथ भी अपना गाना रिकॉर्ड कर सख्ते है। और दोस्तों जब आप बांसुरी को रिकॉर्ड करे तो आपको एक बात का ध्यान रखना है की जैसे ही गाना के सुर थोड़े ऊपर जाए तो आपको माइक्रोफोन से थोड़ा दूर हो जाना है और जैसे हो गाने से सुर थोड़े नीचे हो तो आपको माइक्रोफोन के थोड़ा पास हो जाना है क्योकि इससे यह फायदा होगा की आपकी रिकॉर्डिंग कही से ज्यादा लाउड और कही से कम लाउड नहीं रहेगी और काफी बढ़िया रिकॉर्ड होगी।
तो गाइस इस तरह आप अपनी बांसुरी को सही तरह से रिकॉर्ड कर पाएंगे।
How To Professionally Edit Our Flute
तो दोस्तों अब बारी आती है फ्लूट की रिकॉर्डिंग को एडिट करने की, गाइस रिकॉर्डिंग को एडिट करने के लिए आपको एक DAW की जरूरत पड़ेगी। दोस्तों अब आप कहेंगे की DAW क्या है, तो में बतादू की DAW का फुल फॉर्म डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन है। इससे आप अपना खुदका ट्रैक बना सख्ते हो, अपनी ऑडियो की अच्छे से प्रोसेसिंग कर सख्ते हो , और भी आप काफी कुछ कर सख्ते हो इसके जरिये। दोस्तों जितने भी आप गाने सुनते हो वह सभी किसी न किसी DAW के जरिये बने है। तो आपको कोइसा भी एक DAW अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लेना है। जैसे की FL Studio, Ableton Live, Logic Pro आदि।
तो गाइस इनमे से किसी भी एक software को इनस्टॉल करने के बाद आपको अपनी बांसुरी और अपने ट्रैक की ऑडियो फाइल इस सॉफ्टवेयर में इम्पोर्ट करना है, तो इम्पोर्ट करने के बाद आपको सबसे पहले अपनी ऑडियो में equalizer लगाना है, तो equalizer लगाने के लिए आप कोई भी eq plugin का उपयोग कर सख्ते हो, तो eq में आपको low pass filter और high pass filter लगाना है इससे आपकी बांसुरी काफी क्लियर हो जायेगी।
दोस्तों eq लगाने के बाद आपको किसी भी compressor plugin का यूज़ करना है और अपनी ऑडियो को थोड़ा compress कर लेना होगा, इससे यह होगी की आपकी ऑडियो ज्यादा लाउड या ज्यादा सॉफ्ट नहीं होगा सभी जगह से इक्वल हो जायेगी।
दोस्तों इसके बाद सबसे इम्पोर्टेन्ट काम आता है जो है reverb और delay लगाना। गाइस reverb और delay से आपकी ऑडियो एक गूंज आजायेगी जिससे की आपकी बांसुरी इतनी अच्छी सेनाई देगी की आपको मज़ा ही आजायेगा। तो इसके लिए भी आपके DAW में कई plugin मिल जाएंगे जिसके जरिये आप अपनी बांसुरी की ऑडियो में reverb और delay ऐड कर सख्ते है।
दोस्तों अगर आपको यह सब करने में दिक्कत आरही है या आपको समझ में नहीं आ रहा है आप इसको सर्च करके कहीं और से सीख सख्ते है, या फिर आप हमे कमेंट करके कह सख्ते है, हम इसके ऊपर एक डेडिकेटेड आर्टिकल लिख देंगे। तो दोस्तों इस तरह आप अपनी बांसुरी की रिकॉर्डिंग को अच्छे से एडिट कर सख्ते हो।
Full Information In Short
तो दोस्तों सबसे पहले हमने जाना की हम अपनी बांसुरी की सही तरह से कैसे रिकॉर्ड कर सख्ते है, जिसमे हमें बताया गया की हमें अच्छे माइक्रोफोन और पॉप फ़िल्टर का यूज़ करना चाहिए और रिकॉर्डिंग करने से पहले अच्छे से रियाज़ करना चाहिए और हमने जाना की जब गाने के सुर थोड़े ऊपर जाए तो हमें माइक्रोफोन से थोड़ा दूर हो जाना चाहिए और जैसे ही गाने के सुर थोड़े नीचे आये तो हमें माइक्रोफोन के पास अजाना चाहिए। इसके बाद हमने जाना की हम अपनी बांसुरी की रिकॉर्डिंग को अच्छे से एडिट कैसे कर सख्ते है, जिसमे हमें बताया गया की हमें अच्छे DAW का यूज़ करना चाहिए और उसमे अच्छे से EQ, कंप्रेसर और reverb, delay को लगाना चाहिए। इस इस आर्टिकल में हमने यह सब सीखा।
Conclusion
तो गाइस यह था पूरा आर्टिकल, मुझे उम्मीद है आपको सभी बातें अच्छे से समझ में आयी होगी और आप अपनी बांसुरी को अच्छे से रिकॉर्ड और एडिट करने में कामयाब हो गए होंगे। दोस्तों अगर आपको किसी भी चीज़ को समझने में दिक्कत आरही हो, या आपको समझ में नहीं आयी हो तो आप हमें कमेंट करके बता सख्ते है हम जरूर उस टॉपिक में ऊपर एक डिटेल आर्टिकल लिखेंगे और आपको अच्छे से समझाने की कोशिश करेंगे। और गाइस प्लीज इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के ग्रुप पर शेयर करें और हमारा सहयोग करें। तो दोस्तों आजके लिए बस इतना ही मिलते है किसी और नए टॉपिक के साथ। Thankyou