Advanced Ornamentation Techniques Of Flute (Hindi) Part – 1

Advanced Ornamentation Techniques Of Flute In Hindi

Ornamentation Techniques Of Flute

तो दोस्तों आज का टॉपिक सभी बांसुरी बजाने वालो के लिए काफी ज्यादा महत्व्पूर्ण होने वाला है, क्योकि आज हम उन सभी टेक्निक्स के बारे में जानेंगे जिससे की आपकी बांसुरी काफी सुरीली लगने लगेगी और हाँ दोस्तों ध्यान रहे ये आर्टिकल एडवांस्ड बांसुरी वादकों के लिए है, अगर आपने अभी – अभी बांसुरी बजाना शुरू किया है तो आपको पहले अपना बेसिक अच्छा करना होगा फिर ही आप इन सभी टेक्निक्स को अच्छे से बजा पाएंगे। तो बिगिनर्स आप सभी अपना बेसिक स्ट्रांग करके आओ और एडवांस्ड लर्नर्स आप सभी मेरे साथ इस आर्टिकल में बने रहे। तो दोस्तों चलिए बिना कोई और देरी किये चलिए शुरू करते है।

What Is Kan (कण) In Flute

तो दोस्तों जो सबसे पहली टेक्निक है वह है कण। दोस्तों इसका नाम सुनके आपको समझ आ रहा होगा की इसमें हम किसी एक सुर का कण लेते है। दोस्तों कण सुर को आप इस तरह समझ सख्ते है, की अगर आप Sa को बजा रहे हो, तो आप Ni Sa बजाओंगे, जिसमे आपने Ni का सिर्फ एक छोटा सा कण लिया होगा या फिर आप Sa बजाओंगे तो आप Re Sa बजाओंगे और जिसमे आपने Re का सिर्फ एक छोटा सा कण लिया होगा। तो इसको हम कण और कण स्वर कहते है। दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको कण स्वर समझ में आगये होंगे। तो दोस्तों इसका में आपको एक अलंकार दे देता हूँ जिसका रियाज़ करके आप काफी बढ़िया कण स्वर लेने लगेंगे।

अलंकार

 

निसा निसा निसा निसा, सारे सारे सारे सारे, रेग रेग रेग रेग, गम गम गम गम,

मप मप मप मप, पध पध पध पध, धनि धनि धनि धनि, निसा निसा निसा निसा

 

सानि सानि सानि सानि, निध निध निध निध, धप धप धप धप, पम पम पम पम,

मग मग मग मग, गरे गरे गरे गरे, रेसा रेसा रेसा रेसा, सानि सानि सानि सानि

 

नोट :- ध्यान रहे, आपको पहले सुर का सिर्फ थोड़ा सा कण लेना है और दुसरे सुर को खींचना है।

What Is meend (मींड) In Flute

तो गाइस अगली टेक्नीके है मींड। दोस्तों मींड को अगर हम सीधा सीधा बोले तो, एक सुर से दुसरे सुर पर आराम से जाने को मींड कहते है। दोस्तों इसको में आपको एक उदाहरण देके समझाता हूँ मान लीजिये आप प से सा पर जा रहे हो, तो आप मींड लेके कुछ इस तरह जाओंगे प….सा…. दोस्तों इसमें हर एक डॉट प को थोड़ा – थोड़ा खोलने को दिखा रहा है। मुझे उम्मीद हे आप मेरी बात को समझ रहे होंगे और आपको पता चल गया होगा की मींड क्या होता है।

गाइस आप मींड का रियाज़ आपके पास जो बेसिक अलंकार है उसी में मींड लगाके कर सखे हो। दोस्तों अगर आपने मींड का रियाज़ अच्छे से कर लिया, तो आपकी बांसुरी बजाने में एक अलग ही मिठास आने लगेगी, जो की आपको बाकी बांसुरी बजाने वालो से अलग करेगी।

What Is Murki (मुरकी) In Flute

दोस्तों मुरकी को अगर साफ़ – साफ़ कहें, तो मुरकी किसी भी अलंकार के एक पीस को जल्दी बजाने को कहते है। जैसे की

सा रे ग रे सा, रे ग म ग रे, ग म प म ग, म प ध प म, प ध नी ध प, ध नी सा’ नी ध, नी सा’ रे सा’ नी, सा’ रे ग रे सा’

यह एक अलंकार है, तो इसमें अगर किसी किसी भी एक पार्ट को हम जल्दी से बजाये तो उसे हम मुरकी कह सख्ते है। दोस्तों मुरकी बजाने के लिए आपको अलंकार की काफी अच्छे से प्रैक्टिस करना होगा क्योकि जब तक आपके अलंकार अच्छे नहीं होंगे आप मुरकी भी अच्छे से नहीं ले पाएंगे। तो आप जितना हो सके उतना अलंकार की प्रैक्टिस करे आपकी मुरकी अपने आप अच्छी होने लगेगी। तो मुझे उम्मीद है आप मुरकी अच्छे से समझ गए होंगे।

What Is Khatka (खटका) In Flute

दोस्तों खटका एक तरह से नोट्स के ज़र्क को कह सख्ते है। गाइस में आपको एक उदाहरण देके समझाता हूँ, अगर आप सा रे सा को काफी जल्दी बजायेंगे तो हम इसको कहेंगी की आपने सा सुर में खटका लिए है। ऐसे ही हम की भी सुर को खटके के साथ बजा सख्ते है। गाइस मुझे उम्मीद है की आपको खटका समझ में आगया होगा।

गाइस वैसे खटका ज्यादा गानो में उपयोग नहीं होता लेकिन फिर भी आपको खटका बजाना आना चाहिए क्योकि किसी भी बांसुरी वादक को सभी टेक्निक्स बजाना आना चाहिए।

What Is Vibrato

गाइस किसी भी सुर को एक wave की तरह हिलाने को vibrato कहते है। दोस्तों एक आपको एक एक्सपेरिमेंट देता हूँ, आप अपनी बांसुरी में कोई सुर लगाना और अपने किसी दोस्तों से कहना की वो आपके पेट को हिलाये, मुझे पता है की यह थोड़ा अजीब एक्सपेरिमेंट हे लेकिन आप यह करेंगे तो आप समझ जाएंगे की vibrato क्या है। गाइस इसकी अगर में एक्सरसाइज बताऊ तो आपको हर एक – एक सुर को खींचते हुए अपने सुर को एक wave की तरह हिलना होगा, फिर धीरे – धीरे आपका Vibrato सही बजने लगेगा। तो इस तरह आप vibrato की प्रैक्टिस कर सख्ते हो। दोस्तों काफी बढे – बढे बांसुरी वादक vibrato का उपयोग करते है अपने बांसुरी वादन में। तो आपको vibrato बजाना निश्चित तोर पर आना चाहिए।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना की कण स्वर क्या है, मींड क्या है, मुरकी क्या है, खटका क्या है और vibrato क्या है, और हमने हर एक technique की exercises भी जानी, की कैसे हम इन techniques को आसानी से सीख सख्ते है।

दोस्तों अभी दो – तीन techniques और बची है जिनको बजाना आपको आना चाहिए लेकिन उनको हम किसी और दिन सीखेंगे। तो दोस्तों आप सभी को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा इसकी में कामना करता हूँ और अगर आपको किसी भी technique में कोई भी परेशानी आ रही हो तो आपको कमेंट करके हमसे पूछ सख्ते हो हम जरूर उस प्रॉब्लम को सोल्वे करना बताएँगे, और हाँ दोस्तों प्लीज इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमे अपना सपोर्ट जरूर दे क्योकि आपके सपोर्ट से ही हमे इस वेबसाइट में और काम करने का प्रोत्साहन मिलता है, तो प्लीज ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। शान्येवाद

1 Comment

  1. Lakshya Sharma

    please make an article on gamak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *