Guitar Related ContentMusic TheoryPiano Related Content

How To Find The Chords Of Any Songs (Full Information) In Hindi

तो गाइस आज में आपको बताऊंगा की आप किसी भी सांग्स के कॉर्ड्स कैसे निकाल सख्ते है। दोस्तों कई सारे लोग गानों के कॉर्ड्स जगह जगह ढूंढते है, पर वह लोग यह नहीं सोचते की हम खुद कैसे किसी भी गाने के कॉर्ड्स निकाल सख्ते है, तो दोस्तों आज में आपको किसी भी गाने की chords का पूरा थ्योरी एक्सप्लनेशन दूंगा। तो बिना कोई देरी किये चलिए जानते है।

1st Step :- Find The Key Of The Song

तो दोस्तों सबसे पहले आपको जिस गाने के कॉर्ड्स निकालना है उस गाने की Key ढूढ़ना पढ़ेगा। Key ढूढ़ने का सबसे अच्छा तरीका यह है की आप अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के सभी 12 नोट्स को उस गाने के साथ बजाये फिर आप चेक करे की कोनसा नोट गाने में घुल रहा है या मैच कर रहा है, तो जोंसा भी नोट गाने में घुल रहा होगा वह गाने की Key होगी। तो इस तरह आप गाने की Key निकाल सख्ते हो।

2nd Step :- Find The Scale

दोस्तों Key ढूढ़ने में आपको थोड़ी दिक्कत जा सख्ती है लेकिन जैसे ही आपको गाने की key मिल जायेगी फिर आपको ज्यादा दिक्कत नहीं जायेगी। तो key ढूढ़ने के बाद आपको उस गाने का मूड समझना होगा की वो गाना सैड मूड का है या हैप्पी। अगर वो गाना सैड मूड का रहा तो आपका स्केल Minor रहेगा और अगर हैप्पी मूड का रहा तो आपका स्केल Major रहेगा। तो दोस्तों स्केल निकालने के बाद आपके पास पूरे गाने का ढांचा आ जाता है अब में आपको बताऊंगा की आप स्केल से chords कैसे निकाल सख्ते है।

3rd Step :- Find The Chords Of The Song

दोस्तों मान लीजिये आपका गाना C Major स्केल में है, तो C Major स्केल के नोट्स हुए C D E F G A B . दोस्तों C Major स्केल के नोट्स निकालने के बाद आपको इन सभी नोट्स को कॉर्ड्स में कन्वर्ट करना है। तो में आपको एक ट्रिक बताता हूँ जिससे आप किसी भी मेजर स्केल के कॉर्ड्स निकाल सख्ते है। Major Minor Minor Major Major Minor Diminished इस पैटर्न को आपको याद करना होगा। दोस्तों इस पैटर्न से आप किसी भी Major गाने के कॉर्ड्स निकाल सख्ते हो। तो दोस्तों C Major Scale के कॉर्ड्स हुए C Major, D Minor, E Minor, F Major, G Major, A Minor और B Diminished. दोस्तों ज्यादातर गानों में Diminished कॉर्ड्स का उपयोग नहीं होता तो आप Diminished कॉर्ड्स को इग्नोर कर सख्ते हो । तो आपके गाने में C Major, D Minor, E Minor, F Major, G Major और A Minor कॉर्ड्स का ही उपयोग होगा।

दोस्तों अब बात की जाए Minor Scale की, मान लीजिये आपका गाना C Minor स्केल पर है, तो आपके नोट्स हुए C D D# F G G# A#. दोस्तों अब में आपको Minor स्केल का पैटर्न बता देता हूँ। Minor Diminished Major Minor Minor Major Major इस पैटर्न से आप नोट्स को कॉर्ड्स में कन्वर्ट कर सख्ते है। तो दोस्तों C Minor स्केल के हिसाब से chords हुई C Minor, D Diminished, D# Major, F Minor, G Minor, G# Major और A#Major. तो दोस्तों  इस तरह आप किसी भी स्केल के कॉर्डस निकाल सख्ते है।

How To Do Chord Progression

तो गाइस अभी तक हम काफी कुछ सीख चुके है, अब हमे बस यह सीखना है की chords को song में कैसे फिट करना है यानेकी किस लाइन में कोनसी chord का उपयोग करना है। तो दोस्तों ये सीखने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा गाने सुन्ना होगा और अपने कानो को trained करना होगा फिर धीरे – धीरे अपने आप आपको समझमे आने लगेगा की किस लाइन में कोनसी chord लगेगी।

दोस्तों अगर आपको फिर भी जानना है की हम कहाँ कोनसी chords लगाए तो में आपको एक उदहारण बता देता हूँ। मान लो गाना C Major स्केल पर है तो chords जो उपयोग होगी वो है C Major, D Minor, E Minor, F Major, G Major, A Minor . अब जहाँ – जहाँ गाना हैप्पी साउंड करे तो आपको C Major F Major और G Major का उपयोग करना है और जहाँ जहाँ गाना थोड़ा सैड साउंड करे वहां आपको D Minor, E माइनर या A Minor का उपयोग करना है।

Popular Chords Progression

दोस्तों अब में आपको कुछ बहुत चलने वाले कॉर्डस प्रोग्रेशन बताऊंगा जिसका उपयोग काफी गानों में होता है और दोस्तों एक बात और आपको इन chords progression को याद नहीं करना बल्कि इनके पैटर्न्स को याद करना है इस बात का जरूर ध्यान रखना।

हाँ तो दोस्तों चलिए पहला पैटर्न देख लेते है, मान लीजिये एक गाना C Major स्केल पर है तो पहला पैटर्न कुछ इस तरह का होगा – C Major, G Major, A Minor, F Major यानेकी 1 , 5 , 6 , 4 चलेगा इसमें पैटर्न।

चलिए अब दूसरा पैटर्न देखते है स्केल वही C होगा तो chords कुछ इस तरह होंगी – G Major, A Minor, F Major, C Major यानेकी 5 , 6 , 4 , 1 . तो यह था 2nd पैटर्न।

दोस्तों में एक और पैटर्न बता देता हूँ तो तीसरे पैटर्न की chords C Major में कुछ इस तरह होंगी A Minor, F Major, C Major, G Major यानेकी 6 , 4 , 1 , 5 तो यह था 3rd पॉपुलर पैटर्न ।

दोस्तों उम्मीद है आपको यह सभी पैटर्न्स अच्छे लगे होंगे, और गाइस आप ज्यादा से ज्यादा गाने सुने जिससे की आपको गाने सुनते समय ही  समझ में आजाये की गाने में कोनसी chords लग रही है और chords का पैटर्न क्या है ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस तरह आप किसी भी गाने के chords निकाल सख्ते है मुझे उम्मीद है की आपको सभी बातें अच्छे से समझ आयी होंगी, मुझे पता है की यह चीज़े काफी थेओरिटिकल है और आपको समझने में थोड़ी दिकक्त आएगी लेकिन गाइस मैंने इन सभी बातो टॉपिक्स को आसान से आसान बनाने की कोशिश की है। अगर आप हमें कोई भी suggestion या कुछ भी पूछना चाहते हो तो आप प्लीज हमे कमेंट करके जरूर दे हम जरूर उन suggestions पर काम करेंगे और अच्छा से अच्छा कंटेंट आप सभी को प्रोवाइड करेंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही, इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद में आपसे मिलता हूँ किसी और अच्छे टॉपिक के साथ। धन्यबाद

One thought on “How To Find The Chords Of Any Songs (Full Information) In Hindi

  • Best website for musicians.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *