BlogFlute Related Content

How To Choose Right Bamboo Flute For Flute Players In Hindi

तो दोस्तों कैसे हो आप आज में आप सभी को बताऊंगा की आप कैसे अपने लिए एक परफेक्ट बांसुरी चूसे कर सख्ते है। इस आर्टिकल में में आपको सभी चीज़ो के बारे में बताऊंगा की आप कैसे समझेंगे की वह बांसुरी सही ट्यून में है या नहीं, सही स्केल की है या नहीं और बांसुरी का बॉस अच्छा है या नहीं, और भी काफी कुछ इस आर्टिकल को पढ़के आप सीखेंगे।

क्या हमें लोकल बांसुरी वाले से बांसुरी खरीदे या नहीं ?

दोस्तों यह बात काफी लोगो ने मुझसे पूछा है की हम लोकल बांसुरी वाले से बांसुरी खरीदे या नहीं, तो सबसे पहले में इसी बात का जबाब दे देता हूँ, तो दोस्तों इसका जबाब है नहीं। दोस्तों आप सभी को कभी भी लोकल बांसुरी वाले से बांसुरी नहीं खरीदना है क्योकि उन बांसुरी वालो के पास कभी भी सही बांसुरी नहीं मिलेगी, ना ही उनकी बांसुरी सही ट्यून रहती है और ना ही उन बांसुरियों का bamboo सही रहता है।

दोस्तों यह में पर्सनल एक्सपीरियंस से कह रहा हूँ, आप सभी नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ेंगे और लोकल बांसुरी वाले के पास जाके इन पॉइंट्स को टॉय करेंगे तो आप भी मान जायेंगे की लोकल बांसुरी वालो को बांसुरी अच्छी नहीं रहती।

How To Check Bansuri Is Right Tuned Or Not ?

दोस्तों बांसुरी सही ट्यून है या नहीं इसका सबसे सही तरीका आप सभी को में अब बताने वाला हूँ । दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में एक एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लेना होगा जिसका नाम है DA Tuner . इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेने के बाद आपको हर एक सुर को लिख लेना होगा। सभी सुरो को लिख लेने के बाद आपको चेक कर लेना होगा की वह एक प्रॉपर मेजर स्केल बन रहा है या नहीं।

में आप सभी को एक उदाहरण देके समझाता हूँ, दोस्तों अगर आप C स्केल की बांसुरी ले रहे है तो उसका सा – C नोट होगा, रे – D नोट होगा, ग – E नोट होगा, शुद्ध म – F नोट होगा, प – G नोट होगा, Dha – A नोट होगा, Ni – B नोट होगा। अगर इनमे से किसी भी सुर  में कोई और नोट आरहा हो तो आप समझ जाइये की वह बांसुरी सही तरह से ट्यून नहीं है। बाकी सभी स्केल्स के सुर कुछ इस तरह है :-

C Scale Flute Notes

सा – C , रे – D , ग – E , म – F , प – G , ध – A , नी – B

C# Scale Flute Notes

सा – C# , रे – D# , ग – F , म – F# , प – G# , ध – A# , नी – C

D Scale Flute Notes

सा – D , रे – E , ग – F# , म – G , प – A , ध – B , नी – C#

D# Scale Flute Notes

सा – D# , रे – F , ग – G , म – G# , प – A# , ध – C , नी – D

E Scale Flute Notes

सा – E , रे – F# , ग – G# , म – A , प – B , ध – C# , नी – D#

F Scale Flute Notes

सा – F , रे – G , ग – A , म – A# , प – C , ध – D , नी – E

F# Scale Flute Notes

सा – F# , रे – G# , ग – A# , म – B , प – C# , ध – D# , नी – F

G Scale Flute Notes

सा – G , रे – A , ग – B , म – C , प – D , ध – E , नी – F#

G# Scale Flute Notes

सा – G# , रे – A# , ग – C , म – C# , प – D# , ध – F , नी – G

A Scale Flute Notes

सा – A , रे – B , ग – C# , म – D , प – E , ध – F# , नी – G#

A# Scale Flute Notes

सा – A# , रे – C , ग – D , म – D# , प – F , ध – G , नी – A

B Scale Flute Notes

सा – B , रे – C# , ग – D# , म – E , प – F# , ध – G# , नी – A#

नोट :- दोस्तों इसमें जो Ma का उपयोग हुआ हैं वह शुद्ध Ma है ।

How To Check The Bamboo Quality Of Flute

तो दोस्तों अब में आप सभी को बताऊंगा की आप बांसुरी के बांस की क्वालिटी कैसे चैक कर सख्ते है की वह अच्छा है या नहीं । दोस्तों सबसे पहले आपको बांसुरी के बांस की मोटाई को देखना है अगर बांसुरी का बांस काफी पतला हो और थोड़ा कमजोर सा लगे, तो आपको उस बांसुरी को कभी नहीं खरीदना है क्योकि ऐसी बांसुरी प्रॉपर ट्यून होने के बाद भी अच्छा साउंड नहीं करती और काफी जल्दी फट जाती है।

दोस्तों बासुरी की मोटाई चेक करने के बाद आपको यह चेक करना है की बांसुरी सही तरह से पॉलिशड है या नहीं, अगर बांसुरी सही तरह से पॉलिशड नहीं है तो आपको ऐसी बांसुरी को कभी नहीं खरीदना चाहिए क्योकि अगर बांसुरी सही तरह से पॉलिशड नहीं हो तो आपके बांसुरी के सुर निखर के नहीं आते।

Which Flute Brand Is The Best

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन बांसुरी खरीदना चाहते है तो में आपको बताऊंगा की कोनसा ब्रांड सबसे अच्छा है। गाइस अगर आपका बजट काफी अच्छा है और आपको सबसे बढ़िया क्वालिटी की बांसुरी खरीदना है तो में आपको Punam Flute खरीदने की सलाह दूंगा। Punam Flute के बांस की क्वालिटी सबसे बढ़िया है और इसकी टीयूनिग भी काफी अच्छी है।

गाइस अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो आप Kanha Flute, Sarfuddin Flute की तरफ जा सख्ते है और अगर आप का बजट बहुत ही कम है तो आप Amazon पे जाके सही रेटिंग वाली फ्लूट सर्च करके उसे खरीद सख्ते है और ऊपर दिए गए पॉइंट से आप उस बांसुरी को चेक कर सख्ते है की वह बांसुरी सही है या नहीं ।

Conslusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना की बांसुरी की ट्यूनिंग कैसे चेक करे और हमने जाना की बांसुरी के बांस की क्वालिटी कैसे चेक करे । और हमने अपने बजट के हिसाब से काफी अच्छे फ्लूट ब्रांड्स के बारे में भी जाना। तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्ञान वरदक रहा होगा और आपको सभी बातें अच्छे से समझ आयी होगी। तो दोस्तों अगर आपको और भी किसी टॉपिक के बारे में जानना हो तो आप बेझिझक हमे कमेंट करके पूछ सख्ते है हम जल्द से जल्द उस टॉपिक पर एक आर्टिकल पब्लिश कर देंगे। तो गाइस आप सभी का बहुत – बहुत शुक्रिया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए। में आपसे मिलता हो किसी और नए टॉपिक के साथ धन्यबाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *