How To Care Or Maintain Your Guitar In Hindi
तो आजका आर्टिकल हमारे सभी गिटार सीखने और बजाने वाले भाइयो और बहनो के लिए। तो आज हम जानेंगे की हम किस तरह अपने गिटार की केयर और उसे मेन्टेन कर सख्ते है। यह आर्टिकल हमारे सभी गिटारिस्ट के लिए बहुत जरूरी है क्योकि काफी लोग अनजाने में भी अपने गिटार को खराब कर बैठते है। और जो भी हमारी ऑडियंस गिटार नहीं बजाती उसको यह आर्टिकल को स्किप कर देना चाहिए क्योकि इस आर्टिकल में हम सिर्फ यही जानेंगी की हम गिटार को मेन्टेन कैसे करे। तो चलिए गाइस इस आर्टिकल को शुरू करते है और जानते है गिटार की केयर करने की कुछ टिप्स।
1. Always Put Your Guitar On Guitar Stand
दोस्तों सबसे पहला काम जो आपको करना है वह यह है की आपको एक गिटार स्टैंड लेके आना है क्योकि दोस्तों बिना गिटार स्टैंड के आपका गिटार इधर – उधर पढ़ा रहेगा जिससे आपके गिटार की नैक के खराब होने के चान्सेस काफी बढ़ जाते है। गाइस जरूरी नहीं है की आप कोई अच्छा गिटार स्टैंड ही लेके आओ आप कोई भी सस्ता सा गिटार स्टैंड लेके आ सख्ते हो उससे भी आपके गिटार की प्रोटेक्शन काफी ज्यादा हो जायेगी।
दोस्तों जब आप गिटार बजाके उठे तो आप अपने गिटार को कवर में रखना न भूला करे क्योकि गिटार कवर से आपके गिटार के ऊपर मौसम का असर नहीं आता और आपके गिटार की वुड ज्यादा टाइम तक अच्छी रहती है।
2. Clean Your Hand Before You Play A Guitar
दोस्तों ज्यादातर लोग यही गलती करते है की वह अपने हाथो को अच्छे से साफ़ करके नहीं आते गिटार बजाने से पहले। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की अगर आपके हाथ में dirt और oil जैसी चीज़े लगी हुई रह गयी, तो उससे आपके गिटार की बॉडी और स्ट्रिंग को काफी ज्यादा नुक्सान होगा। काफी लोग एक गलती यह कर देते है की वह अपने हाथो को अच्छे से धोके तो आते है लेकिन अपने हाथो को अच्छे से सुका के नहीं आते, जिसकी वजह से उनके गीले हाथ गिटार वुड पर लग जाते है और गिटार वुड को काफी नुक्सान होता है और उनका गिटार अच्छा साउंड नहीं करता।
तो आप सभी को गिटार बजाने से पहले अपने हाथो को अच्छे से धोना है और उसे अच्छे से सुकाना है।
3. Loose your Guitar String After Using Guitar
अगली टिप यह है की आप सभी को गिटार बजाने के बाद अपनी स्ट्रिंग को ढीला कर देना है क्योकि दोस्तों अगर आप अपने गिटार की स्ट्रिंग को हमेशा टीएट रखेंगे तो उससे आपकी स्ट्रिंग तो जल्दी टूटेंगी ही साथ ही आपके गिटार के फ्रेट भी जल्दी खराब होएंगे। गाइस आप अपने गिटार को ट्यून तो बाद में कर सख्ते है लेकिन गिटार के फ्रेट और स्ट्रिंग को वापिस पहले जैसा नहीं कर सख्ते। तो दोस्तों आप सभी को गिटार की स्ट्रिंग्स को ढीला जरूर करना है बजाने के बाद।
4. Change Your Guitar String In Every Month
तो अगली टिप यह है की आपको हर महीने अपने गिटार की स्ट्रिंग्स को चेंज करना है। तो आपको यह इसलिए करना है क्योकि इससे आपका गिटार का साउंड हमेशा अच्छा बना रहेगा और इससे एक फायदा और यह है की आपके गिटार के फ्रेड हर महीने साफ होते रहेंगे। दोस्तों वैसे यह करना कंपल्सरी तो नहीं है लेकिन अगर आपको हमेशा अपने गिटार का साउंड अच्छा चाहिए रहता है तो आप इसे कर सख्ते है। अगर आप हर महीने गिटार स्ट्रिंग्स को चेंज करना अफ़्फोर्ड नहीं कर पाते तो आप एक काम कर सख्ते है आप सिर्फ अपनी स्ट्रिंग्स को निकाल दीजिया करे और अपने गिटार फ्रेड को अच्छे से साफ़ कर दीजिया करें।
5. Avoid High Temperature And Humidified
दोस्तों अगर आपको अपने गिटार को ज्यादा टाइम तक चलना है तो आपको अपने गिटार को ज्यादा टेम्परेचर वाली जगह से बचाना होगा क्योकि ज्यादा टेम्परेचर वाली जगह की वजह से आपके गिटार का वुड जल्दी खराब होने लगता है। और हाँ गाइस आपको जिस तरह अपने गिटार को गरम जगह से बचाना है उसी तरह नमी वाली जगह से भी बचाना है क्योकि ज्यादा नमी को वजह से आपके गिटार का वुड फूलने लगता है और खराब हो जाता है।
तो गाइस गिटार को ज्यादा समय तक चलाने की लिए आपको अपने गिटार को सभी मौसम से बचा के रखना है। यह सबसे बढ़ी टिप है इस आर्टिकल की।
Full Information In Short
तो इस आर्टिकल में हमने काफी सारी टिप जानी जिससे हम अपने गिटार को अच्छे से मेन्टेन और सुरक्षित रख सख्ते है। जैसे की हमने सबसे पहले जाना था की हमे अपने गिटार के लिए एक स्टैंड जरूर लेना चाहिए क्योकि गिटार के स्टैंड से हमारा गिटार सही जगह पर सुरक्षित रखा रहता है। फिर हमने जाना था की हमे गिटार बजाने से पहले अपने हाथो को अच्छे से पानी से साफ़ कर लेना चाहिए और साफ़ करने के बाद हमे अपने हाथो तो अच्छे से पोछ भी लेना चाहिए क्योकि हमारे हाथ की गंदगी हमारे गिटार में न जाए इसलिए हमे यह सब करना चाहिए।
फिर हमे बताया गया की हमे गिटार बजाने के बाद अपने गिटार की स्ट्रिंग को लूस कर देना चाहिए क्योकि स्ट्रिंग को लूस करने से हमारे गिटार के फ्रेड खराब नहीं होते और गिटार ज्यादा समय तक अच्छा साउंड करता है। फिर हमे बताया गया की हमे लगभग हर महीने अपने गिटार की स्ट्रिंग को चेंज करने चाहिए और अपने गिटार के फ्रेड को अच्छे से साफ़ करना चाहिए। और फिर आखिर में हमने जाना की हमे अपने गिटार को सभी मौसम से बचा के रखना चाहिए क्योकि ज्यादा गर्मी और नमी से हमारे गिटार का वुड जल्दी खराब हो जाता है।
Conclusion
तो इस तरह आप अपने गिटार को अच्छे से मेन्टेन करके रख सख्ते है। अगर आप इन सभी बातो का ख्याल रखेंगे तो में आपको वादा करता हूँ की आपका गिटार ज्यादा से ज्यादा समय तक अच्छा साउंड करेगा और कोई दिक्कत नहीं देगा। तो दोस्तों आजके लिए बस इतना ही मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और आपको काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होंगी। तो दोस्तों आप प्लीज इस आर्टिकल को अपने गिटार बजाने वाले दोस्तों के साथ जरूर करें और हमारा सहयोग दे। धन्यवाद इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए।