हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी उम्मीद है सभी मजे में ही होंगे। तो आज का टाइटल है how to play basic guitar playing in one month. तो टाइटल पढ़के आप समझ ही गए होंगे की आज का आर्टिकल सभी गिटार सीखने वालो के लिए है।
दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले में आपको यह बता देता हूँ की अगर आप नीचे दी गयी सभी बातो तो कन्सिस्टेंटली और अच्छा समय देकर डेडिकेशन के साथ फॉलो करोंगे तभी आप एक महीने में अच्छा गिटार बजा पाओंगे। उम्मीद है आपको मेरी यह बात अच्छे से समझ आयी होगी, तो चलिए बिना कोई और देरी किये इस आर्टिकल को शुरू करते है।
1. Hold Your Guitar Properly
तो गाइस सबसे पहले आपको गिटार को सही से पकड़ना सीखना होगा, काफी लोग गिटार को सही से पकड़ने में ही गलती कर देते है। तो दोस्तों सबसे पहले आपको अच्छे से सीधे बैठ जाना है और अपने गिटार के लोअर पार्ट को आपको अपने पैर की थाई पर रखना है और अपने दाए हाथ को गिटार के साउंड होल के पास रखना है और अपने बाए हाथ को गिटार के फ्रेट बोर्ड के पास रखना है और अपने बाए हाथ के अंघूठे को गिटार के फ्रेड के पीछे रखना है ।
ध्यान रहे आपको कड़क हाथो से गिटार को प्ले नहीं करना है, हमेशा नाज़ुक हाथो से गिटार को प्ले करना है तभी आपसे गिटार अच्छे से बजेगा। तो इस तरह आप गिटार को सही तरह से पकड़ सख्ते है। चलिए अब अगली स्टेप को देखते है गिटार सीखने की।
2. Trained Your Hands In Strings
सो गिटार को सही से पकड़ना सीखने के बाद आपको गिटार की स्ट्रिंग्स को सही से कैसे बजाना है यह सीखना होगा और गिटार स्ट्रिंग्स पर हाथ ज़माना सीखना होगा। तो सबसे पहले गिटार स्ट्रिंग्स को सही से कैसे बजाना है यह सीखते है, तो गिटार की स्ट्रिंग को आपको alternate plug करके बजाना है। यानेकी अगर आपने पहली स्ट्रिंग को हाथ को ऊपर से नीचे लाके बजाय है तो आपको दूसरी स्ट्रिंग को हाथ को नीचे से ऊपर लाके बजाना होगा, उम्मीद है आप यह बात समझ गए होंगे।
अब आप पूछे की ऐसा क्यों, तो इसका जवाब है की अगर आप सिर्फ ऊपर से नीचे ही स्ट्रिंग को प्लग करोंगे तो इससे आप काफी तेज़ गिटार की स्ट्रिंग को प्लग नहीं कर पाओंगे जिसकी वजह से आगे चलके आपको काफी दिक्कत आएगी और आप प्रोफेशनल तरीके से गिटार प्ले नहीं कर पाओंगे।
3. Trained Your Hands In Fret Board
तो गिटार की स्ट्रिंग्स पर अच्छे से पकड़ बनाने के बाद आपको अपने हाथ को फ्रेट्स पर ज़माना होगा, जिससे आप कोई भी note या chord आसानी से बजाने लगेंगे। हाथ को फ्रेट्स पर जमाने के लिए आपको एक एक्सरसाइज करना होगा और वह है, आपको हर स्ट्रिंग के हर फ्रेट को बजाना है और एक बात का आपको ध्यान रखना होगा की आपका बजाय गया कोई भी नोट डिम नहीं होना चाहिए। आप पहले फ्रेट से शुरू करके आखरी फ्रेट तक जा सख्ते है।
आपको यह एक्सरसाइज तब तक करना है जब तक आपके हाथ गिटार के सभी फ्रेट्स पर जम न जाए। काफी लोगो को यह एक्सरसाइज काफी बोरिंग लगती है लेकिन दोस्तों मेरा विश्वास मानिये यह एक्सरसाइज इतनी इफेक्टिव है की इसे अच्छे से करने के बाद आपके गिटार बजाने का लेवल काफी बड़ जाएगा और आप एक फ्रोफेशनल जैसे गिटार बजाने लगोगे।
4. Practice For Chords Progression
गाइस अगर आपने ऊपर दी गयी सभी चीज़ो को अच्छे से किया है तो मतलब अब आपको रेडी को चुके है chords progression के लिए। सो सबसे पहले आपको बेसिक चोर्ड्स को बजाना सीखना है जैसे की Em, D, C, G फिर आपको ओपन chords बजाना सीखना होगा जैसे की E, A, F फिर धीरे – धीरे आप bar chords बजाना सीख सख्ते है, लेकिन मेरे ख्याल से आप एक महीना तो पूरा बेसिक और ओपन chords को बजाना सीखो।
दोस्तों इन chords को बजाने में तो आपको ज्यादा दिक्कत नहीं जायेगी लेकिन जब आप एक chords से दूसरी chords में shifting करोंगे तब आपको दिक्कत का सामना करना पढ़ सख्ता है, तो आपको धैर्य रखना है और अपनी chords progression को अच्छा करते जाना है।
5. Practice For Playing Tabs
दोस्तों chords progression को अच्छा करने के बाद आपको अपनी टैब्स प्लेइंग स्किल को अच्छा करना है, जिससे आप किसी भी गाने बीच में अपने गिटार का इंटरलूड दे सख्ते हो जिसे सुनकर काफी लोग आपसे इम्प्रेस हो जाएंगे और आप ओर भी ज्यादा प्रोफेशनल गिटारिस्ट सभी को दिखाई पढ़ोंगे।
तो दोस्तों गिटार टैब्स को अच्छा करने के लिए आप किसी भी आसान गाने के गिटार टैब्स सर्च कर सख्ते है ओर उसे बजाने की कोशिश कर सख्ते है, पर ध्यान रहे आपको शुरुवात में बिलकुल भी मुश्किल गाने को बजाने की कोशिश नहीं करना है, पहले आपको आसान गाना सीखना है ओर धीरे – धीरे अपने गानो का लेवल बढ़ाना है।
Conclusion
दोस्तों ऊपर दी गयी सभी चीज़ो को अगर आप एक – एक करके एक महीने तक परफेक्ट करते जाते हो न तो में आपको यह आश्वासन देता हूँ की आप काफी अच्छा गिटार बजाने लगोगे ओर आप किसी के साथ भी जैमिंग करने लगोंगे। ध्यान रहे आपको एक भी दिन प्रैक्टिस नहीं छोड़ना है इस एक महीने में ओर कम से कम एक घंटा तो प्रैक्टिस जरूर करना है।
तो दोस्तों इस तरह आप एक महीने में बेसिक गिटार सीख सख्ते है ओर अपने गिटार प्लेइंग स्किल को फ्लेक्स कर सख्ते है अपने दोस्तों ओर रिश्तेदारों पर। उम्मीद है आपको सभी बाते काफी अच्छे से समझ आयी होंगी और हाँ अगर आपको कोई भी बात ठीक से समझ नहीं आयी हो तो आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन पर कमेंट कर सख्ते है और अपनी दिक्कत बता सख्ते है, हम जल्द से जल्द आपकी दिक्कत का समाधान करने की कोशिश करेंगे।
गाइस अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आ रहा है और आप हमे सपोर्ट करना चाहा रहे है तो आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके हमे सपोर्ट कर सख्ते है। तो चलिए फ्रेंड्स में आपसे मिलता हूँ किसी और नए टॉपिक के साथ किसी और नए आर्टिकल में bye.