Flute Related Content

Top Frequently Asked Questions Related To Flute (Hindi)

तो दोस्तों आजका आर्टिकल सभी बांसुरी सीखने वाले लोगो के लिए है। तो आज के इस आर्टिकल में मै आप सभी के अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दूंगा। और अगर आप भी हमसे बांसुरी से रिलेटेड कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमनें कमेंट करके पूछ सख्ते हो, हम जरूर इस आर्टिकल का दूसरा पार्ट लाएंगे और आपके पूछे गए सवाल का जबाब देंगे। तो दोस्तों बिना कोई और देरी किये चलिए हम अपने पहले सवाल का जबाब देखते है।

1. How to start our flute career

तो पहला सवाल यह है की हम अपना फ्लूट करियर कैसे शुरू करें। दोस्तों कई लोग सोचते तो है की हमें यह सीखना है वो सीखना है, पर वह लोग अपना पहला स्टेप ले नहीं पाते। तो दोस्तों अगर आपको बांसुरी सीखना है तो आप कैसे भी अपना पहला स्टेप ले लो। आप कोई भी स्केल की स्ट्रैट बांसुरी अपने लोकल स्टोर से खरीदलो, बस आपको यह चेक करना है की वह अच्छे से ट्यून है या नहीं। यह चेक करने के बाद आप अपनी स्ट्रैट बांसुरी पर सरगम बजाने लगो और कई अलंकार की प्रैक्टिस करने लगे, और जैसे ही आपके हाथ सरगम पर अच्छे से जमने लगे, आप साइड फ्लूट खरीदलो और उसपे रियाज़ करने लगो, और जैसी ही आपके हाथ उस बांसुरी पर जम जाए आप गाने बजानी की कोशिश करने लगो। और फिर धीरे – धीरे आपको गाने बजाना मे अच्छे से कमांड हो जायेगी।

2. How to blow on side flute

गाइस बांसुरी मै फूख मारने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना रखना होगा जैसे की, आपको बांसुरी के होल के एकदम बीचो बीच अपने होठों को रखना होगा, और आपको बिलकुल पतली फूख मारने की कोशिश करना होगा जिससे की आपकी सारी फूख की हवा बांसुरी मै जाए और बाहर न जाए, और आपको आराम से फूख मारने की कोशिश करना है जिससे आपकी बांसुरी बहुत सुरीली सुनाई दे।

दोस्तों शुरू – शुरू मै आपको बांसुरी मै फूख मारने मे जरूर थोड़ी दिक्कत जायेगी लेकिन जैसी – जैसे आपको आदत होएगी बांसुरी बजाने की आपकी दिक्कत ख़त्म हो जायेगी। तो दोस्तों आपको ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करने है बांसुरी मे फूख मारना सीखने के लिए।

3. How to find the scale of the flute

हाँ तो दोस्तों अगला सवाल है की हम बांसुरी का स्केल कैसे पता करें। तो गाइस बांसुरी का स्केल फाइंड करने के लिए आपको एक ट्यूनर को अपने मोबाइल मे इनस्टॉल करना होगा, आप कोई भी ट्यूनर एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सख्ते है। एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद आपको उस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना होगा, फिर आपको अपनी बांसुरी मे Sa स्वर बजाना होगा, जब आप Sa बजायेंगे तो एप्लीकेशन आपके सामने एक नोट दिखायेगा, वही आपकी बांसुरी का स्केल होगा। तो इस तरह आप अपनी बांसुरी का स्केल फाइंड कर सख्ते है।

4. Which flute is better straight flute or side flute

तो अगला सवाल यह है की स्ट्रैट बांसुरी ज्यादा अच्छी है या साइड बांसुरी। दोस्तों अगर आपकी स्ट्रैट बांसुरी और साइड बांसुरी दोनों ही अगर अच्छे से ट्यून है और दोनों ही एक स्केल की है, तो दोस्तों दोनों ही बांसुरी एक जैसा साउंड करेगी। इसलिए गाइस दोनों मे से कोई भी बांसुरी आप ले सख्ते है बस आपको यह चेक करना है की वह अच्छे से ट्यून है या नहीं। दोस्तों बस साइड बांसुरी जब आप बजाते हो तो वह थोड़ी अट्रैक्टिव ज्यादा लगती है, और बही स्ट्रैट बांसुरी बजाने में काफी आसान रहती है। तो अगर आपने अभी – अभी बांसुरी बजाना शुरू किया है तो आप स्ट्रैट बांसुरी पर अपने हाथ जमा ले और फिर बाद में आप साइड बांसुरी को बेजान शुरू कर सख्ते हो।

5. Ma to Pa problem

दोस्तों अगला सवाल यह है की, “हमें सरगम बजाते समय ma से Pa पर जाने मे काफी दिक्कत जा रही है, तो हम क्या करें”। दोस्तों ma से Pa पर जाने के लिए मे आपको एक ट्रिक बताता हूँ, दोस्तों जब आप ma से Pa पर जाए तो आपको ma खुला रखना है और आपकी सभी होल बंद करना है। दोस्तों Pa को आप ऊपर के पहले होल को बिना बंद करे भी बजा सख्ते हो, जब आप इसकी प्रैक्टिस करेंगे तो आपको ma से Pa पर आने मे जो दिक्कत आ रही थी वह नहीं आएगी और आप अच्छे से सरगम बजा पाएंगे। तो दोस्तों इस तरह आपकी ma से Pa पर आने की दिक्कत ख़त्म हो जायेगी।

6. I am unable to play shudh ma

दोस्तों अगला सवाल यह है की, “हमें शुद्ध ma बजाने मे बहुत दिक्कत जा रही है, तो हम क्या करें”. दोस्तों इसका सिर्फ एक ही जवाब है, आपको ज्यादा से ज्यादा शुद्ध ma बजाने की प्रैक्टिस करना होगा। आप Ga ma, Ga ma, Ga ma, ma pa, ma pa, ma pa बार – बार बजाये जिससे आपके subconscious mind में ma का एक स्ट्रक्चर बन जाएगा और फिर धीरे – धीरे आपकी यह दिक्कत ख़त्म होने लगेगी और आपको शुद्ध ma बजाने मे कोई दिक्कत नहीं जायेगी।

Full Information In Short

तो गाइस इस आर्टिकल में हमने कई सारे सवालों के जवाब देखे। जैसे की हमने जाना की हम अपने फ्लूट करियर को कैसे शुरू कर सख्ते है, और हम side flute में फूख सही तरह से कैसे मार सख्ते है, और हम अपनी बांसुरी का स्केल कैसे ढूंढ सख्ते है, और हमने जाना की साइड फ्लूट और स्ट्रैट फ्लूट में क्या अंतर रहता है, आदि और भी कई प्रोब्लेम्स के बारे में हमने जाना।

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपने इस आर्टिकल से काफी कुछ सीखा होगा, और आपकी कई सारी दिक्कत इस आर्टिकल को पढ़के ख़त्म हो गयी होगी। और दोस्तों प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपना प्यार दे, हमें आपके प्यार की बहुत जरूरत है क्योकि दोस्तों आपके प्यार से ही हमें और ज्यादा काम करने का मोटिवेशन मिलता है। और गाइस आपको हमसे कुछ भी पूछना हो, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सख्ते है, और अगर आपको हमसे पर्सनली कुछ पूछना हो तो आप atozcontentprovider@gmail.com पर मेल करके हमसे पूछ सख्ते हो। तो दोस्तों आजके लिए बस इतना ही मिलते है किसी और नए आर्टिकल में। Thankyou

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *