Blog

Which Equipment Is Required For Home Studio Setup (Hindi)

Equipments Required For Home Studio

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा की आप खुदका होम स्टूडियो कैसे सेटअप कर सख्ते है। दोस्तों कई सारे लोगो को अपना होम स्टूडियो बनाना रहता है पर उनको यह पता नहीं रहता की होम स्टूडियो मै क्या – क्या लेना पढता है। तो आज के इस आर्टिकल मे मै आपको यही बताऊंगा की आपको क्या – क्या लेना चाहिए अपने होम स्टूडियो के लिए। तो दोस्तों बिना कोई और देरी किये चलिए जानते है की हमें हमे स्टूडियो के लिए क्या – क्या लेना चाहिए।

1. Laptop/Computer

दोस्तों सबसे पहली चीज़ जो आपके पास होने चाहिए वह है लैपटॉप या कंप्यूटर। दोस्तों अगर आपके पास एक पुराना सा लैपटॉप या कंप्यूटर है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ ख़ास नहीं है, तो आप उसका भी यूज़ कर सख्ते हो लेकिन बस दिक्कत यह है की आपको काफी लेग्स का सामना करना पढ़ सख्त है। अगर आप ज्यादा ट्रैक्स या इफेक्ट्स का यूज़ नहीं करेंगे तो आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर मै। तो दोस्तों शुरू – शुरू मै आप अपने पुराने लैपटॉप या कंप्यूटर से म्यूजिक प्रोडक्शन का काम कर सख्ते हो और बाद मै आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को अपग्रेड कर सख्ते हो।

2. DAW (डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन)

गाइस लैपटॉप या कंप्यूटर के बाद जो आपके पास होना चाहिए वह है डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन, जिसको हम शार्ट फॉर्म मै DAW भी कहते है. दोस्तों DAW को एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर रहता है जिसके जरिये हम अपना खुद का म्यूजिक बना सख्ते है और जो भी प्रोसेसिंग हमारी ऑडियो मै होती है वह इसी सॉफ्टवेयर के जरिये होती है। तो DAW से हम अपने गाने की मिक्सिंग और मास्टरिंग करेंगे इसलिए इसका होना हमारी लिए बहुत जरूरी है। दोस्तों कई सारे DAW अभी मार्किट मै उपलब्ध है कैसे की FL Studio, Ableton Live, Garageband आदि जिसके जरिये हम अपने गाने को कंपोज़ कर सख्ते है। आप इनमे से किसी भी सॉफ्टवेयर को चलाना सीख सख्ते है और अपनी म्यूजिक जर्नी को शुरू कर सख्ते है।

3. Monitor Headphones

तो दोस्तों DAW के बाद जो आपके पास होना चाहिए वह है मॉनिटर हैडफ़ोन। दोस्तों मॉनिटर हैडफ़ोन बाकी नार्मल हैडफ़ोन जैसी नहीं होते, यह specially musicians के लिए बनाये जाते है। इसमें आपको एक दम फ्लैट साउंड सुनाई देता है जैसा की उस म्यूजिशियन ने कंपोज़ किया है। इसमें कोई भी एक्स्ट्रा bass ऐड नहीं रहता और एक दम क्लियर साउंड आपको सुनाई देता है। दोस्तों मॉनिटर हैडफ़ोन का होना आपके लिए इसलिए जरूरी है क्योकि जब तक आप सही सुनेंगे नहीं तब तक आप सही म्यूजिक कैसे बना पाएंगे और अच्छी एडिटिंग कैसे कर पाएंगे।

नोट :- दोस्तों अगर आपके पास अच्छा बजट है तो आप एक अच्छा स्टूडियो मॉनिटर भी ले सख्ते हो।

4. Audio Interface

दोस्तों अगली चीज़ जो आपके पास होना चाहिए वह है ऑडियो इंटरफ़ेस। दोस्तों अगर आप कोई भी XLR माइक्रोफोन खरीदते हो तो उसको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप मे कनेक्ट करने के लिए ऑडियो इंटरफ़ेस का यूज़ होता है। गाइस ऑडियो इंटरफ़ेस के और भी काफी ज्यादा फायदे है जैसे की इससे आपके माइक्रोफोन की लेटेंसी काफी ज्यादा कम होती है, इससे आप अपने इलेक्टिक गिटार, मिडी कीबोर्ड को भी कनेक्ट कर सख्ते हो, आदि और भी काफी फायदे है।

दोस्तों बिना ऑडियो इंटरफ़ेस के न तो आप अपने XLR माइक्रोफोन को कनेक्ट कर पाओगे, न ही आप अपने मिडी कीबोर्ड को कनेक्ट कर पाओगे और न ही अपने एलेक्ट्रिस गिटार को कनेक्ट कर पाओगे। इसलिए ऑडियो इंटरफ़ेस का लेना आपके लिए बहुत जरूरी है।

5. Microphone

दोस्तों अगर आपके पास एक अच्छा सा कंप्यूटर है और एक DAW है, तो उससे आप अपने खुद के म्यूजिक बनाना शुरू कर सख्ते हो, लेकिन अगर आप अपनी ऑडियो को रिकॉर्ड करके अपने ट्रैक मै डालना चाहते हो, तो उसके लिए आपको एक माइक्रोफोन खरीदना होगा। दोस्तों माइक्रोफोन मैनली दो तरह के होते है जैसी की एक होता है डायनामिक माइक्रोफोन और दूसरा होता है कंडेंसर माइक्रोफोन।

दोस्तों अगर आप जहा अपना स्टूडियो बनाना चाहते है और वह पर काफी ज्यादा नॉइज़ रहता है तो आपको डायनामिक माइक्रोफोन लेना चाहिए क्योकि डायनामिक माइक्रोफोन आस पास का नॉइज़ ज्यादा कैप्चर नहीं करता है। और अगर आपका स्टूडियो काफी ज्यादा शांत जगह पर है तो आपको कंडेंसर माइक्रोफोन लेना चाहिए क्योकि कंडेंसर माइक्रोफोन आपकी आवाज़ की हर एक बारीकी को अच्छे से कैप्चर करता है।

6. Mic Stand, Pop Filter And Few Cables

गाइस अगर आपने एक अच्छासा माइक्रोफोन ले लिए है तो आपको एक माइक्रोफोन स्टैंड भी लेना होगा क्योकि बिना स्टैंड के आप अपने माइक्रोफोन को अच्छे से रखोंगे कहाँ इसलिए आपको एक माइक्रोफोन स्टंट भी लेना होगा। और इसके बाद आपको कुछ केबल्स को भी लेना होगा जैसे की एक XLR केबल, जिससे आप अपने माइक्रोफोन को अपने ऑडियो इंटरफ़ेस से कनेक्ट करोंगे और एक Midi keyboard कनेक्टर केबल जिससे आप अपने मिडी कीबोर्ड को अपने ऑडियो इंटरफ़ेस से कनेक्ट करोंगे आदि। दोस्तों इसके साथ ही आपके पास एक पॉप फ़िल्टर होना भी बहुत जरूरी है क्योकि बिना पॉप फ़िल्टर के आपकी रिकॉर्डिंग मे काफी ज्यादा पॉप साउंड आएंगे जिससे की आपकी आवाज़ और ऑडियो अच्छे से रिकॉर्ड नहीं होएगी। तो दोस्तों अगर आप एक माइक्रोफोन ले रहे हो तो आपको एक माइक्रोफोन स्टैंड, केबल्स और एक पॉप फ़िल्टर को जरूरी लेना चाहिए।

7. Midi Keyboard

दोस्तों अब आपको जो लेना चाहिए वह है मिडी कीबोर्ड। दोस्तों अगर आपको सही से कीबोर्ड बजाना नहीं आता और आपको म्यूजिक की थ्योरी के बारे मे ज्यादा नॉलेज नहीं है तो आपको पहले इन सभी चीज़ो को अच्छे से सीखना चाहिए, और फिर जैसी ही आपको म्यूजिक की थ्योरी समझ मे आने लगे और आपको थोड़ा कीबोर्ड बजाने आने लगे तो आप मिडी कीबोर्ड खरीद सख्ते है। दोस्तों अगर आपका बजट थोड़ा टाइट है तो आप मिडी कीबोर्ड को लेना स्किप कर सख्ते है, और आप अपने नार्मल कंप्यूटर कीबोर्ड से म्यूजिक बनाने की कोशिश कर सख्ते है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस तरह आप अपना खुदका होम स्टूडियो बना सख्ते है और अपने म्यूजिक करियर को ग्रो कर सख्ते है। तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल बहुत ज्यादा पसंद आया होगा और आप अपने खुद का होम म्यूजिक स्टूडियो बनाने मे सफल हो गए होंगे। तो गाइस आजके लिए बस इतना ही मिलते है अगले आर्टिकल मे किसी और नए म्यूजिक के टॉपिक के साथ। Thankyou

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *