How To Do Practice Of Chord Progression, Playing Notes And Both

How To Do Practice Of Chord Progression Playing Notes And Both

तो गाइस आज का लेसन पियानो सीखने वालो के लिए है। आज हम कई चीज़ो के बारे में जानेंगे जैसे की हम पियानो पर अच्छे से chord progression कैसे करें , पियानो नोट्स को सही तरह से कैसे बजाये और पियानो chords और नोट्स को साथ में सही तरह से कैसे बजाये। दोस्तों ज्यादातर लोगो को chords और नोट्स को साथ में बजाने में दिक्कत जाती है क्योकि उन्हें अपने दिमाग को chords और नोट्स को साथ में बजाने के लिए trained करवाना पढता है जो की सबसे मुश्किल टास्क है। तो दोस्तों चलिए इस आर्टिकल के मैन टॉपिक्स पर पहुंचते है ।

How To Do Practice Of Chord Progression

तो दोस्तों chord प्रोग्रेशन को अच्छे से सीखने के लिए सबसे पहले आपको, पियानो की हर chord को अच्छे से दिमाग में बैठना होगा। अब आप कहेंगे की chords को दिमाग में कैसे बैठाये, तो chords को दिमाग में बैठने के लिए आपको, हर एक chord की प्रैक्टिसको 10 से 15 तक करनी होगी और फिर धीरे – धीरे आपके subconscious mind में chord का स्ट्रक्चर डल जाएगा और आपको chords प्रोग्रेशन करने में ज्यादा दिक्कत नहीं जायेगी।

गाइस अगर आप बिगिनर्स हो तो आप आसान स्केल से शुरुवाय करे और फिर धीरे – धीरे मुश्किल स्केल पर जाए। जैसी की आप  सबसे पहले C मेजर स्केल की chords प्रोग्रेशन की प्रैक्टिस करें और फिर धीरे – धीरे सभी मेजर स्केल की प्रैक्टिस हो जाए फिर आप माइनर स्केल्स की प्रैक्टिस करें। तो इस तरह आप अपनी chord प्रोग्रेशन को अच्छा कर सख्ते है। दोस्तों आप जितना ज्यादा समय अपने पियानो पर देंगे, आप उतने ही अच्छे पियानो बजाते चले जाओंगे।

How To Do Practice Of Notes

गाइस अब बारी आती है नोट्स को बजाने की, दोस्तों नोट्स को बजाना इतना मुश्किल नहीं है जितना नोट्स को बनाना या ढूढ़ना। तो दोस्तों अगर आपको नोट्स को बजाने की प्रैक्टिस करना है तो आप सिम्पली हर एक स्केल को बार – बार बजाये और अलग – अलग अलंकार की प्रैक्टिस करें, इसे करने से आपके हाथ पियानो पर जम जाएंगे और आपको पियानो के नोट्स बजाने में काफी आसानी होएगी। और अगर बात करें पियानो के नोट्स ढूढ़ने और बनाने की, तो पियानो के नोट्स बनाने के लिए आपको अपने कानो को अच्छे से trained कराना होगा। कानो को trained कराने के लिए आपको कई गानो को ध्यान से सुन्ना होगा और उनके नोट्स निकालने की कोशिश करना होगा, और फिर आप धीरे – धीरे हिट एंड ट्रायल मेथड लगा – लगा अपने कानो को इतना trained कर लोंगे की आप किसी भी गाने के नोट्स गाना सुनते – सुनते ही निकाल लोंगे। तो दोस्तों इस तरह आप नोट्स बजाने की प्रैक्टिस अपने पियानो पर कर सख्ते हो ।

How To Do Practice Of Chord Progression And Playing Notes (Both)

तो अब बारी आती है सबसे मुश्किल काम chords प्रोग्रेशन और नोट्स को साथ में बजाने की। दोस्तों chords प्रोग्रेशन और नोट्स को साथ में बजाना काफी मुश्किल काम है, अगर आप इसे करने में सफल हो जाते हो तो आप एक प्रोफेशनल पियानो प्लेयर बनने के काफी करीब हो जाते हो।

अब बात करते है की इसकी प्रैक्टिस कैसे करें, दोस्तों इसकी प्रैक्टिस करने से पहले आपको chord प्रोग्रेशन अच्छे से आना होगा और नोट्स को अच्छे से बजाना आना होगा, तभी आप दोनों को साथ में बजाने की कोशिश करे, बरना न तो आपको chords बजाना अच्छे से सीख पायेगा और न ही नोट्स को बजाना अच्छे से सीख पाएंगे। तो दोस्तों जैसे ही आप इन सभी चीज़ो में अच्छे हो जाए, आप chords और notes को साथ में बजाने की कोशिश कर सख्ते है।

आप सबसे पहले आसान गाने बजाने की कोशिश करे, जिनमे chords 2 या 3 यूज़ होती हो और notes में ज्यादा ठहराब हो और फिर धीरे – धीरे आप अपना लेवल बढ़ा सख्ते है। आप ये गलती कभी मत करना की आप शुरू में ही मुश्किल गाना बजाने लगे, अगर आप यह गलती करते है, तो आपसे वो गाना सही से नहीं बजेगा और आप गलती करते चले जाएंगे। आप न तो chords progression सही से कर पाएंगे और न ही notes को सही से बजा पाएंगे और आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस डाउन होगा वो अलग। तो दोस्तों आपको नोट्स और chord प्रोग्रेशन अच्छे से सीखने के बाद ही दोनों चीज़ो को साथ में बजाने की कोशिश करना है और आप धीरे – धीरे आसान गाने से मुश्किल गाने पे शिफ्ट हो सख्ते है। तो इस तरह आप chords और नोट्स को साथ में बजाने की कोशिश कर सख्ते है।

इस आर्टिकल की पूरी जानकारी संक्षेप में

दोस्तों इस आर्टिकल में सबसे पहले हमने जाना की chord progression की प्रैक्टिस कैसे करें,  जिसमे हमे बताया गया की हमे हर एक chord की बारे practice करना चाहिए और आसान स्केल से शुरू करके, मुश्किल स्केल तक पहुंचना चाहिए। फिर हमने जाना की नोट्स की प्रैक्टिस कैसे करना चाहिए, जिसमे हमे बताया गया की हमें अलग अलग स्केल पर अलंकार की प्रैक्टिस करना चाहिए और नोट्स को बनाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा गाने सुनने चाहिए और उनके नोट्स निकालने की कोशिश करना चाहिए। और इसके बाद हमने जाना की हम chord और नोट्स को साथ में कैसे बजा सख्ते है, जिसमे हमने सीखा की हमें पहले chord progression और notes को बजाना अच्छे से सीखना चाहिए और फिर आसान गाने को बजाने का try करना चाहिए और फिर धीरे – धीरे मुश्किल को बजाने की कोशिश करना चाहिए।

निष्कर्ष

तो गाइस मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके लिए यह आर्टिकल काफी ज्याद वर्धक साबित हुआ होगा। मुझे भरोसा है की आप chord प्रोग्रेशन, नोट्स और दोनों को साथ में बजाने की कोशिश अच्छे से करेंगे और इसमें सफल भी होंगे। और दोस्तों में आपसे एक request करना चाहता हूँ की प्लीज आप इस आर्टिकल को अपने पियानो सीखने वाले दोस्तों के साथ share करें और उनका भी फायदा करवाए। और दोस्तों अगर आपको किसी और टॉपिक के बारे में जानना है तो आप बे झिझक हमे कमेटं करके पूछ सख्ते है, हम जरूर उस टॉपिक पर एक आर्टिकल लिखेंगे और आपकी query का जवाब देंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगले आर्टिकल में। Thankyou

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *